
पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह, बाबुल सुप्रियो और भाजपा के राष्ट्रीय सचिव महेश गिरी सतना रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। दोनों मंत्रियों की अगवानी के लिए प्रोटोकॉल के तहत सरकारी अफसर मौजूद थे, लेकिन भाजपा के एक भी जिम्मेदार नेता रेलवे स्टेशन नहीं पहुंचा। भाजपा नेताओं की इस बेरूखी से केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह काफी व्यथित नजर आए और सतना रूकने का कार्यक्रम निरस्त करते हुए वह सीधे रीवा के लिए रवाना हो गए। इन दोनों मंत्रियों को रीवा में मोदी सरकार के दो साल पूरा होने पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना था।
याद दिला दें कि केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह वही मंत्री हैं जिन्होंने मप्र के किसानों की प्याज 6 रुपए किलो खरीदने वाली प्रक्रिया शुरू करवाई है। श्री सिंह ने अपनी ओर से पहल करके किसानों के लिए 3 रुपए प्रतिकिलो स्वीकृत किया। शेष 3 रुपए शिवराज सरकार की ओर से दिए जाएंगे।