मुरैना। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हिगोनाखुर्द गांव में युवती का अश्लील वीडियो बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर भाजपा परिवहन प्रकोष्ठ के सह संयोजक सुभाष शुक्ला के खिलाफ धारा 376 और 506(बी) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी का युवती के परिवार से पारिवारिक संबंध है, जिसको लेकर उसका अक्सर आना-जाना लगा रहता था। एक साल पहले युवक ने युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।
युवती के परिजनों को इस मामले की जानकारी हुई तो उन्हें थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।