लखनऊ। शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद पर रविवार को अमर सिंह ने हमला जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि स्वरूपानंद ने मथुरा कांड पर कहा था कि यूपी में यादव की सरकार है और मथुरा कांड का अपराधी भी यादव है। ये उनका बहुत ही घृणित बयान है, जिसकी निंदा की जानी चाहिए।
अमर सिंह ने कहा, ‘स्वरूपानंद जी आप जहां कहीं भी हों, मुझे क्षमा कीजिए, लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो बद्रीधाम वाली वो 3 घंटे वाली बात सार्वजनिक कर दूंगा।’ हालांकि, उन्होंने मीडियाकर्मियों को ब्रदीनाथ का मामला क्या था, उसने नहीं बताया।
अब सवाल यह है कि आखिर बद्रीधाम की वो 3 घंटे वाली ऐसी कौन सी बात है, जिसे लेकर अमर सिंह ने सार्वजनिक रूप से शंकराचार्य को धमकाया है। अब देखना यह है कि शंकराचार्य अमर सिंह को क्या जवाब देते हैं, दे भी पाते हैं या बद्रीधाम वाली बात के कारण चुप रह जाते हैं।