भोपाल। शासन ने अब प्रदेश के क्लर्कों की वेतन विसंगति दूर करने की तैयारी शुरू कर दी है। इस मसले के निपटारे के लिए पिछले महीने शासन द्वारा बनाई गई कमेटी की पहली बैठक बुधवार को मंत्रालय में हुई। राज्य कर्मचारी कल्याण समिति के चेयरमैन रमेशचंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक ढाई घंटे तक चली। समिति ने क्लर्कों की विभिन्न स्तरों पर वेतन विसंगति और पदनाम को एक जैसा करने से जुड़े बिंदुओं पर बातचीत की।
सामान्य प्रशासन विभाग ने पिछले महीने यह कमेटी बनाई थी। कमेटी में वित्त विभाग के अपर सचिव मिलिंद वाइकर, जीएडी के उप सचिव सीबी पड़वार, मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक, लिपिकवर्गीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मनोज वाजपेयी को सदस्य बनाया गया है।