
जानकारी के मुताबबिक, उत्तरप्रदेश के झांसी की रहने वाली पीड़ित युवती जयारोग्य अस्पताल ग्वालियर में नर्स है। युवती खुद का मकान बनाना चाहती थी, जिसके लिए उसने बैंक के एक कर्मचारी उत्तम सिंह से संपर्क किया। नर्स अपनी मां और परिवार के साथ रहना चाहती थी। इसके चलते वह कई दिनों से एक फ्लैट खरीदना चाहती थी, लेकिन फ्लैट की कीमत अधिक होने के कारण उसने बैंक में लोन के लिए एप्लाई किया था।
बैंक से संबधित उत्तम सिंह उस बीते 7 महीने से उसे एक-दो दिन में लोन देने का आश्वसान दे रहा था, लेकिन गुरुवार की शाम को जब पीड़ित युवती ने उसे लोन के लिए कॉल किया तो युवक ने उसे कुम्हरपुरा स्थित अपने घर बुला लिया। जब युवती बैंक कर्मचारी के घर पहुंची तो उसको कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। उसके बाद नर्स से बेहोशी की हालत में दुष्कर्म किया। सुबह चार बजे जब युवती को होश आया तब भी उत्तम उसके साथ गलत काम कर रहा था।
सुबह होने पर पीड़ित युवती वहां से जैसे-तैसे वहां भागी और इस मामले की शिकायत थाठीपुर थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़ित नर्स की शिकायत पर आरोपी उत्तम सिंह के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।