इंदौर। नगरनिगम के एडिशनल कमिश्नर रोहन सक्सेना चांटा कांड की आग ठंडी होने ही वाली थी कि भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उसमें घी डाल दिया। इंदौर आए कैलाश ने कहा कि अधिकारी नहीं सुधरे तो उन्हें ठीक कर देंगे।
इंदौर में विमानतल पर पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए विजयवर्गीय ने कहा किसी की भी ज्यादती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारी बचकानी बात करते हैं। वे इस तरह से जनप्रतिनिधियों को दबा नहीं सकते हैं। यदि ऐसा हुआ तो अधिकारियों को ठीक कर देंगे। फिर बात संभालते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रजातंत्र है। प्रदेश में सरकार हमारी है। हमारे मुख्यमंत्री संजीदा हैं। यदि अफसर ऐसा करते हैं तो उन्हें ठीक किया जाएगा।
याद दिला दें कि इस मामले में मप्र राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने एकजुट होकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। अधिकारियों ने खुलकर कहा था कि इस तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बाद हुई पुलिस कार्रवाई के चलते जनप्रतिनिधियों के हौंसले थोड़े पस्त हुए थे परंतु अब कैलाश विजयवर्गीय के बयान के बाद क्या होगा। यह समय ही बताएगा।
चांटा कांड का लाइव वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें