![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjU_WIFrajK8h0M3ESLhDdghyhYNNAExbe3Jl3X12clpgfyUh18PQhny2t8wKQzlhvvxDVJiWYVJ24iGiYE0CuqMM8l1PPdJ2BovwJ3xQq689Fnfw02hc98JCvr1zbT7MrCDKOnfkGKHEE/s1600/55.png)
उन्होंने इस कनेक्शन को उजागर करते हुए अपने ट्विटर हैंडल से कुछ फोटोज भी शेयर किए हैं और ट्वीट में लिखा है कि ''मोदी के फेवरेट मंत्री का रिजल्ट स्कैम के आरोपी बच्चा राय और उसके पिता के साथ गहरा कनेक्शन है। ये मंत्री मुख्य आरोपी बच्चा राय के बस पार्टनर और फैमिली फ्रेंड भी हैं।''
तेजस्वी ने यह आरोप भी लगाया गया है कि गिरिराज ने बच्चा को बिहार में मेडिकल कॉलेज खुलवाने का भरोसा भी दिलाया था। बता दें कि गिरफ्तारी के बाद बच्चा ने पुलिस और एसआईटी के पूछताछ में एक केंद्रीय मंत्री का नाम भी लिया है।