![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi24RLyEvR3DFVxXNx447ho6iBbAt-eznJvETn03bYWtqk-tuZjyK8A13lMGjma1WmRsoyEhvSF2Oo9G2uLn4qV9uXVNHSINbnDM8EBTrSTDnc4AuUl2h_awif45FkWEYpoY12mfAH0h8c/s1600/55.png)
सीएम शिवराज छह दिन के चीन दौरे के बाद शनिवार रात को नई दिल्ली पहुंचे थे। यहां पहुंचने के बाद वे प्रधानमंत्री के अलावा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात करना चाह रहे थे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री की तरफ से वक्त नहीं मिलने के बाद विदेश मंत्री से मुलाकात का कार्यक्रम भी निरस्त हो गया।
चीन से लौटे शिवराज सिंह ने भोपाल में कहा कि एनएसजी मामले को लेकर चीन से बातचीत बंद नहीं की जा सकती। श्री शिवराज सिंह चीन में व्यापारियों से मिलने के बाद काफी उत्साहित हैं और उन्हें उम्मीद है कि चीन की कई कंपनियां मप्र में निवेश करेंगी।