चीन से लौटे शिवराज सिंह से नहीं मिले मोदी

भोपाल। चीन यात्रा से लौटे सीएम शिवराज सिंह चौहान को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिलने का समय ही नहीं दिया, अंतत: दिल्ली के तमाम कार्यक्रम निरस्त कर शिवराज सिंह भोपाल आ गए। याद दिला दें कि जब एनएसजी मामले में चीन, भारत का विरोध कर रहा था, तब शिवराज सिंह चीन में व्यापारियों को आमंत्रित कर रहे थे। 

सीएम शिवराज छह दिन के चीन दौरे के बाद शनिवार रात को नई दिल्ली पहुंचे थे। यहां पहुंचने के बाद वे प्रधानमंत्री के अलावा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात करना चाह रहे थे।  बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री की तरफ से वक्त नहीं मिलने के बाद विदेश मंत्री से मुलाकात का कार्यक्रम भी निरस्त हो गया।

चीन से लौटे शिवराज सिंह ने भोपाल में कहा कि एनएसजी मामले को लेकर चीन से बातचीत बंद नहीं की जा सकती। श्री शिवराज सिंह चीन में व्यापारियों से मिलने के बाद काफी उत्साहित हैं और उन्हें उम्मीद है कि चीन की कई कंपनियां मप्र में निवेश करेंगी। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });