मासूम प्रेम की चरित्रहीन हत्यारन!

इंदौर। यह एक ऐसे हृदयविदारक हत्याकांड की कहानी है, जिसे पढ़ने के बाद लोग सच्चे प्यार पर संदेह करने लगेंगे। 20 जून को एबी रोड पर राऊ स्थित पेट्रोल पंप के सामने उत्तराखंड निवासी यशपाल बिष्ट का शव मिला था। हत्या 19 जून को हुई जबकि उसका जन्मदिन था। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि गला घोंटकर हत्या की गई है। तहकीकात के बाद जब राज खुला तो पुलिस के होश उड़ गए। यशपाल की हत्या उस महिला ने करवाई थी, जिससे यशपाल बेइंतहा मोहब्बत करता था। यह जानते हुए भी कि पूजा के हार्टबाल्व खराब है, वो सारी जिंदगी बीमार रहेगी और एक दिन असमय मर जाएगी, यशपाल ने ना केवल उससे शादी की बल्कि उसके इलाज में कोई कमी नहीं छोड़ी थी। 

कॉलेज से शुरू हुआ किस्सा
2012 में मृतक यशपाल और अंजलि उर्फ पूजा के बीच कॉलेज की पढ़ाई के दौरान प्यार पनपा था। इसके बाद यशपाल ने घरवालों के सामने अंजली से शादी करने की इच्छा जताई, लेकिन अंजली के हार्ट का वॉल्व खराब था। जिसके चलते परिजनों ने शादी से मना कर दिया।

यशपाल का गहरा प्यार
इसके बावजूद भी प्यार में कुछ भी कर गुजरने को उतावले यशपाल ने प्रेमिका अंजली से लव मैरिज कर ली और घरवालों से कह दिया कि मैं उसकी बीमारी का खर्चा उठाऊंगा। इसके बाद वह इंदौर स्थित सिप्ला कंपनी में जॉब लगने पर पत्नी को अपने साथ ले आया। यहां कुछ दिन रहने के बाद अंजली ज्यादा बीमार रहने लगी, जिसके चलते यशपाल ने उसे भाई-भाभी के पास देहरादून भेज दिया।

फेसबुक पर बेवफाई 
वहां खुद को अकेला पाकर अंजली सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर समय बिताने लगी। इसी बीच फेसबुक पर उसकी दोस्ती करण नामक युवक से हो गई। बात आगे बढ़ती गई और दोनों ने एक-दूसरे के मोबाइल नंबर भी बदल लिए। फिर इश्क खुमारी में डूबे अंजली और करण में घंटों बातें होने लगीं।

निर्दोष पति की हत्या का षडयंत्र
इसी दौरान इंदौर में यशपाल पत्नी के बिना खुद को अकेला महसूस करने लगा और उसने देहरादून शिफ्ट होने का प्लान बनाया। उसने वहां एक कंपनी में नौकरी भी ढूंढ़ ली। जब अंजली को पति यशपाल के आने की खबर मिली तो वह बेचैन हो उठी, क्योंकि अब वह करण की मोहब्बत में डूब चुकी थी। जब अंजली ने करण को यह बात बताई तो दोनों ने यशपाल को रास्ते से हटाने की योजना बना ली।

जन्मदिन के दिन मौत का तोहफा 
इस प्लानिंग के तहत अंजली ने प्रेमी करण की फेसबुक पर ही पति यशपाल से दोस्ती करवा दी। अब तीनों के बीच खूब बातें होने लगीं। जब फेसबुक फ्रेंड करण को पता लगा कि यशपाल 1 जुलाई को देहरादून आकर उसकी राह में कांटा बनने वाला है, तो उसने इंदौर आने के लिए 19 जून का दिन चुना। क्योंकि इसी दिन यशपाल का जन्मदिन था। जब रात के वक्त करण राऊ स्थित यशपाल के कमरे पर आया तो उन्होंने पार्टी मनाई। इसके बाद रात को सोते वक्त मौका पाते ही उसने यशपाल की गला घोंटकर हत्या की दी। वारदात को अंजाम देने के बाद करण वहां से भाग निकला।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!