
- बहस की शुरुआत अशोक चौधरी ने की। उन्होंने कहा, 'डियर स्मृति ईरानी जी... कभी राजनीति और भाषण से वक्त मिले तो शिक्षा नीति की तरफ भी ध्यान दें।'
- स्मृति ईरानी ने इसपर जवाब दिया कि महिलाओं को कबसे 'डियर' कहकर संबोधित करने लगे अशोकजी?
- अशोक चौधरी ने इसपर जवाब दिया, 'ऐसा मैंने अनादर के लिए नहीं किया... प्रोफेश्नल ईमेल 'डियर' से ही शुरू होते हैं।'
- स्मृति ने इसपर कहा कि आपकी हर बात 'आदरणीय' से शुरू होती है।
उन्होंने एजुकेशन पॉलिसी पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार एकमात्र ऐसा राज्य है जिसने जमीनी स्तर पर बातचीत नहीं की है।