![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhOMCkZaUEHP7Yhv0xYeEwk5E6eE63ZhOc728chCQXayjRhUutm6RSJUx9LVepjTixFQY6T6jNbRr2IXaq4TTl-Vp_LRJG4ite65jk1U6HUUhUKDF_J51ybGUycplJ0BK809or24jLy5fg/s1600/55.png)
मृतक लड़की का नाम मोनिका है, और उसके पति का नाम प्रदीप है। दोनों की शादी को अभी छह महीने ही हुए थे कि मोनिका को उसके पति ने ही मौत के घाट उतार दिया। वजह, प्रदीप अपनी पत्नी पर शक करने लगा था। दोनों दिल्ली के निहाल विहार में किराए के मकान में रहते थे।
पुलिस के मुताबिक दिल्ली की रहने वाली 21 साल की मोनिका और बुलंदशहर के रहने वाले 25 साल के प्रदीप की छह महीने पहले मुलाकात हुई थी। दोनों ने यूपी के गंगाघाट पर लव मैरिज की थी। लेकिन शराब की लत वाला प्रदीप शादी के बाद से ही अपनी पत्नी पर शक करने लगा था।
31 मई की रात को प्रदीप ने शराब के नशे में ही पत्नी के सिर को दीवार से दे मारा और उसकी हत्या कर दी। इसके बाद प्रदीप ने खून से सने मोनिका के चेहरे को पानी से धोया। उसे बिस्तर पर ले गया और शव के साथ ही शारीरिक संबंध बनाया। वो रातभर पत्नी के साथ ही सोता रहा। सुबह नींद खुली तो लाश को कमरे में छोडक़र फरार हो गया। दो दिन की तलाश के बाद पुलिस ने आरोपी प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया।
पड़ोसियों के मुताबिक प्रदीप और मोनिका के बीच अक्सर झगड़ा होता था। जिसकी वजह से उन्हें भी परेशानी होती थी। लेकिन किसी को क्या पता था कि प्रदीप आखिर में ऐसा घिनौना काम कर जाएगा। वहीं, आरोपी के पिता का कहना कि वो उनके बेटे ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी और वो मोनिका को अपनी बहू नहीं मानते थे।
आरोपी के पिता कैलाश चंद के मुताबिक उस लड़की की बड़ी बहन की शादी मेरे छोटे बेटे से हुई थी। ये लोग दिल्ली से आए थे। गंगा के लिए गए मेरा बेटा और वो लडकी, गांववालों ने बताया कि उन्होंने वहां एक दूसरे से शादी कर ली। मैंने उन्हें घर में घुसने से मना कर दिया। हमने अपनी बहू नहीं माना।
मृत मोनिका की बहन ऊषा सिंह ने बताया है कि मरने से पहले लड़की का ध्यान नहीं दिया, लेकिन मरने के बाद चाचा ध्यान दे रहे हैं। मकान को लेकर चाचा और बहन की बहस हुई थी। हो सकता है चाचा ने मकान हड़पने की नीयत से मेरी बहन को मरवाया। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। डॉक्टरों ने इस बात की पुष्टि की है कि शव के साथ शारीरिक संबंध किया गया था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।