जबलपुर में जोरदार बारिश: कई इलाकों में जलभराव

जबलपुर। शहर में मानसून की पहली तेज बारिश ने नगर निगम के इंतजामों की पोल खोल दी है। आधे घंटे की बारिश ने ही शहर में जगह-जगह जल भराव के हालात पैदा हो गए। जोरदार हुई बारिश से शहर के तमाम नाले उफान पर आ गए और सड़कों पर नाले का पानी बहने लगा। बारिश की वजह से शहर के निचले इलाकों में रहने वाले लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए है।

निचली बस्तियों के अलावा शहर में चल रहे अतिक्रमण और सीवेज के कार्य के चलते भी जल भराव की स्थित बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम अतिक्रमण तो हटा रहा है लेकिन, अतिक्रमण के मलबे के कारण पानी की निकासी नहीं हो रही है।

वहीं, सीवेज प्रोजेक्ट का काम भी शहर के लोगों के लिए सिरदर्द बन गया है। सीवेज के काम के कारण शहर में जगह-जगह गड्डे बन हुए है। उनसे निकली मिट्टी सड़कों पर कीचड़ बना देती है, जिसके चलते हर वक्त हादसे का भी डर बना रहता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });