भोपाल। मप्र कर्मचारी कांग्रेस के बैनर तले सोमवार को 21 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। कर्मचारियों ने हाथों में काले झंडे लहराकर गुस्से का इजहार किया। विंध्याचल भवन परिसर में किए गए प्रदर्शन में कई विभागों के कर्मचारी शामिल हुए। संगठन ने सरकार को अल्टीमेटम दिया कि यदि 15 जुलाई तक मांगें पूरी नहीं की गईं तो प्रदेशव्यापी बेमुद्दत आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान सभा भी हुई, जिसे प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र खोंगल, महामंत्री आदर्श शर्मा, हीरालाल चौकसे, तैयब अली, एसएस काले समेत कई पदाधिकारियों ने संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि पिछले पांच साल से कर्मचारियों की मांगें लंबित हैं। ग्रेड पे की विसंगति दूर नहीं की गई। कार्यभारित कर्मचारियों को तीन क्रमोन्नति और अनुकंपा नियुक्ति देने का वादा पूरा नहीं किया गया।