देश को आजादी गांधी की वजह से नहीं मिली: कैलाश विजयवर्गीय

हिसार। केंद्र सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को विकास पर्व सम्मेलन में हिसार पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने महात्मा गांधी पर टिप्पणी कर दी। सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश को आजादी गांधी पर बने गीत साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल, दे दी हमें आजादी बिना खड़ग बिना ढाल.. से नहीं मिली, बल्कि भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव व चंद्रशेखर आजाद जैसे शहीदों के बलिदान से मिली है।

देश जब गुलाम था तो हमारे देश के क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। उन्होंने क्रांति का इतिहास कार्यकर्ताओं व सम्मेलन में लोगों को बताया। कहा कि देश के विभाजन के बाद जनसंघ का गठन हुआ था। आज बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। जिन लोगों के पास आज कुर्सी नहीं वे कभी आरक्षण के नाम पर दंगे करवा रहे हैं तो कभी किसी और मुद्दे पर। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को मजबूत कर रहे हैं।

एक तरफ वो लोग जो लंबे समय से भ्रष्टाचार कर देश को खोखला कर रहे हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि एक समय था जब देश का प्रधानमंत्री किसी देश में जाता था तो दूसरों को लगता था कि भारत भीख कटोरा लेकर आया है। मगर आज किसी देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाते हैं तो वे देश की शक्ति लेकर जाते हैं देश की तकनीक लेकर जाते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });