![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgrntwQyzaiLgVk9gVs1dMhXW436DyrYdBTg7Uza5A_RaBtJkKMAtgO9F59bzK_qoZaWDhprz72dIVlA5yhDWHItCGflhDGF7ZRyonzaHyyMy-SATcli1Ui-ec2K6XOBbnJTmX86I45F0s/s1600/55.png)
इंटर्नशिप करने गई थी तो ले लिया था फोन नंबर
बीडीएस स्टूडेंट रीवा के शंकर अस्पताल में इंटर्नशिप करने पहुंची थी। जहां उसकी मुलाकात डॉ. श्रीवास्तव से हुई। श्रीवास्तव ने वहीं स्टूडेंट का मोबाइल नंबर ले लिया था। स्टूडेंट के भोपाल लौटने के बाद डॉक्टर ने उसे फोन करना शुरू कर दिया और उस पर डोरे डालने लगा। वह स्टूडेंट को अपने दिल का हाल बताना चाहता था। लड़की ने परेशान होकर अपने दोस्तों को बताया। सबने तय किया कि उसे भोपाल बुलाया जाए। प्लान के मुताबिक डॉक्टर तय जगह पर पहुंचा। वहां स्टूडेंट और उसके दोस्त भी पहुंचे। उन्होंने डॉक्टर की जमकर पिटाई की।
लड़की ने डॉक्टर के घरवालों का नंबर मांगा तो वह उससे बेटी कहकर गुहार लगाता रहा कि मेरा घर बर्बाद हो जाएगा। डॉक्टर ने कहा कि मेरी एक बेटी है, उसका जीवन खराब हो जाएगा। स्टूडेंट ने डॉक्टर को पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं कराई। पुलिस ने डॉक्टर श्रीवास्तव के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।