गुरदासपुर। गोल्डन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिग गुरदासपुर में आरएसएस के 20 दिवसीय स्वयंसेवक प्रशिक्षण कैंप के दौरान रविवार रात जिज्ञासा समाधान कार्यक्रम करवाया गया। इसमें आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने स्वयंसेवकों के सवालों के जवाब दिए।
आरक्षण पर संघ का क्या स्टैंड है प्रश्न पर भागवत ने कहा कि संघ इसके हक में है, यह तब तक मिलना चाहिए जब तक कोई खुद से ना न कह दे। हालांकि आरक्षण पर विचार की जरूरत है कि इसका लाभ सही लोगों तक पहुंच रहा है या नहीं।
राम मंदिर पर उन्होंने कहा कि राम मंदिर बनाने के लिए अभी कानूनी प्रक्रिया चली रही है। जब पूरी हो जाएगी तो शांति व सद्भाव के माहौल में राम मंदिर का निर्माण करवाया जाएगा।
बाबा रामदेव अपने टीवी चैनल खोल रहे हैं, क्या संघ भी अपना टीवी चैनल खोलेगा? इस प्रश्न पर भागवत ने कहा कि सभी टीवी चैनल ही संघ के हैं, इसलिए चैनल खोलने की कोई योजना नहीं है। संघ का काम ही संघ का प्रचार है।
संघ द्वारा भारत को विश्व गुरु बनाने का लक्ष्य कब पूरा होगा सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत विश्व गुरु बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है। समाज में देश के प्रति जागरूकता जरूरी है। संघ सज्जन शक्ति से मिलकर देश को विश्व गुरु बनाएगा। एक स्वसंसेवक के इस प्रश्न पर कि देश में हो रही घुसपैठ कब बंद होगी, संघ प्रमुख ने कहा कि सजग और सतर्क रहें, घुसपैठ अपने आप बंद हो जाएगी। घुसपैठियों को अपने ही कुछ लोग पनाह देते हैं। अगर केवल आर्मी पर छोड़ समाज सो जाएगा तो बात नहीं बनेगी।