![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhQq1pzgZwACjGcsHjFraFJKPEG-9XxcGCIuTxP10M8bNacbW-LwHR0Hk5pRY07eramdIsn3x26gqtopV-0W-C38QBcBpuXMHOAF_rtiqDnBSoYpq49WYw4SZfgBzUM7Zr6ZL6qXhqhNGk/s1600/55.png)
एसआई बलराम रघवुंशी के अनुसार शक्ति नगर इलाके से रहवासियों की छात्रों के हंगामा करने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार रात करीब 8 बजे अवधपुरी निवासी भगवान सिंह भदौरिया के मकान नंबर-128 पर दबिश दी। यह मकान विशाल, नितेश और राकेश ने किराए पर लिया था।
पुलिस ने विशाल, नितेश और राकेश समेत 10 छात्रों को गिरफ्तार किया। सभी हुक्का से नशा करते पाए गए। थाने में अपने-अपने मुंह छिपाते आरोपियों ने हुक्का से नशा करने की बात से इनकार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ तम्बाखू अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।