कराची। रोजे के दौरान बिरयानी खाने पर पाकिस्तान में एक हिन्दू बुजुर्ग की जमकर पिटाई की गई। पीटने वाले पुलिस कॉन्स्टेबल ने उनका हाथ काटने की कोशिश की। 80 साल के गोकुल दास को एक पुलिस कॉन्सटेबल और उसके भाई ने पीटा। मामला सोशल मीडिया में आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिंध प्रांत के घोटकी जिले में रहने वाले गोकुल दास शुक्रवार को चैरिटी में मिली बिरयानी खा रहे थे। इसी दौरान कॉन्सटेबल अली हसन हैदरानी और उसका भाई मीर हसन वहां आ पहुंचे। रोजा खत्म होने के 40 मिनट पहले बुजुर्ग को बिरयानी खाते देख दोनों भड़क उठे और गोकुल दास को पीटना शुरू कर दिया। इस जानलेवा हमले में गोकुल दास के सिर में भी गंभीर चोट आई है। बेरहमी से हुई पिटाई के बाद गोकुल बेहाश हो गए जिसके बाद कुछ लोगों ने उन्हें करीब के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
सोशल मीडिया में हो रही आलोचना
सोशल मीडिया में इस मामले ने जोर पकड़ लिया है। यूजर्स ने बुजुर्ग की फोटो शेयर करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बेनजीर भुट्टो की बेटी बख्तावर जरदारी ने भी इस घटना के खिलाफ ट्विटर पर अपना गुस्सा जताया है। जख्मी हालत में दिख रहे गोकुल दास के परिजनों ने ट्विटर पर फोटो शेयर की थी।