
एमपी के सागर जिले में मंगलवार को आरओबी के शिलान्यास के मौके पर रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के साथ सांसद पूनम महाजन भी पहुंची थी। कार्यक्रम के बाद पूनम को भोपाल से मुंबई के लिए रात 9:30 बजे फ्लाइट लेनी थी, लेकिन उन्हें बीना में ही देरी हो गई। ऐसे में उनकी फ्लाइट मिस होने की संभावना बढ़ गई।
इसे देखते हुए रेलवे ने आनन-फानन में अधिकारियों को लेकर बीना पहुंची स्पेशल ट्रेन के बाकी कोच हटाते हुए, सिर्फ दो कोच और एक सैलून लगाकर पूनम महाजन को शाम सात बजे भोपाल के लिए रवाना कर दिया। इतना ही नहीं बल्कि इस वीवीआईपी स्पेशल ट्रेन के खातिर कई ट्रेनों को बीच रास्ते में ही रोक दिया गया, ताकि पूनम महाजन सही समय पर बीना से भोपाल पहुंच सकें।
सामान्यत: दो घंटे में बीना से भोपाल पहुंचने वाली ट्रेन 1 घंटा 50 मिनट में ही राजधानी पहुंच गई। जहां पहले से ही आरपीएफ सांसद का इंतजार कर रही थी। स्पेशल ट्रेन के राजधानी पहुंचते ही पूनम महाजन को तुरंत एयरपोर्ट पहुंचाया गया, जिसके बाद उन्होंने सही समय पर मुंबई की फ्लाइट पकड़ ली। इस पूरे मामले में जब मीडियाकर्मियों ने रेलवे का पक्ष जानने की कोशिश की तो कुछ अधिकारी जहां गोल-मोल जवाब देते नजर आए, तो वहीं कुछ अधिकारियों ने मामले को लेकर चुप्पी साध ली।
गौरतलब है कि रेलवे के नियमों के मुताबिक किसी भी सांसद के लिए कभी भी कोई विशेष ट्रेन नहीं चलाई जा सकती है। ऐसे में पूनम महाजन के लिए विशेष ट्रेन चलाए जाने का मामला चर्चा का विषय बन गया है।