भोपाल। इंदौर की सड़कों पर आधी रात को अपने एक दोस्त व एक लड़की के साथ हूटर बजाते हुए लहराती कार चला रहे सिवनी मालवा मंडी अध्यक्ष अरुणा कैलाश पटेल का बेटा उस समय नशे में धुत था। उसके साथ कार में मौजूद उसका दोस्त व लड़की भी नशे में इस कदर धुत थे कि अपने पैरों पर खड़े तक नहीं हो पा रहे थे।
घटना रात करीब 1.30 बजे की है। डीआईजी संतोष सिंह पलासिया रोड से गुजर रहे थे, तभी उनके सामने से काले रंग की एक एक्सयूवी कार तेज आवाज में हूटर बजाते हुए निकली। कार में आगे एक लड़का-लड़की बैठे थे। लड़का कार लहराते हुए चला रहा था। डीआईजी ने कार रुकवाने की कोशिश तो कार चालक स्पीड बढ़ाकर भाग निकला।
इस पर उन्होंने तत्काल सभी थानों को अलर्ट कर इस कार की घेराबंदी के आदेश दिए। जूनी इंदौर टीआई पवन सिंघल को सूचना मिली की उक्त गाड़ी उनके क्षेत्र में देखी गई है। सूचना के आधार पर थाने की पीसीआर और बाज स्क्वॉड ने उसका पीछा किया और कार को सपना-संगीता रोड पर रोक लिया।
इसमें एक युवक अपने दो दोस्तों और एक युवती के साथ था। चारों नशे में धुत थे। लड़की तो खड़ी भी नहीं हो पा रही थी। उनका कहना था वे लोग फिल्म देखकर आ रहे थे। पूछताछ करने पर कार चालाक अजीत पटेल ने बताया कि वो होशंगाबाद जिले की मंडी अध्यक्ष का बेटा है। उसके साथ की लड़की बंगाली चौराहे पर किराए का मकान लेकर रहती है। टीआई सिंघल ने बताया कि अजीत के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कार जब्त कर ली है। युवती को महिला पीसीआर की मदद से घर भेजा गया।