![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh57QynAItTidHy0irNqiK2McrruK7wXyDZMsW7gXaq0OFNJouCDNIOuJSoUXvTiQaPsUBIwPBHAkftHiYv8g7k9uFKfLyRWFCPFiXXtzXl_SsNP7SSKk-de46PF5zm1Hcu6OVznfJ-MAo/s1600/55.png)
पुलिस के मुताबिक अंकित शर्मा बारीडीह स्थित सिटी पब्लिक स्कूल में कक्षा नौंवी का छात्र है। बीती रात साढ़े सात बजे अंकित घर से दोस्त के यहां बुक लेने जा रहा था। इस बीच भारत गैस गोदाम के पास बाइक पर सवार दो युवकों ने उसे रोका और शराब पीने के लिए रुपये मांगे। अंकित के विरोध करने पर बाइक पर बैठे एक युवक ने बोतल में रखा पेट्रोल मुंह पर छींटा और माचिस मारी। इसके बाद चाकू से गला व हाथ पर हमला किया गया। जख्मी अंकित किसी तरह घर पहुंचा और पिता को जानकारी दी। उसे टीएमएच ले जाया गया।
पुलिस के मुताबिक अंकित की स्थिति खतरे से बाहर है। वह हमला करने वाले युवकों को नहीं पहचानता है। अंकित के भाई छोटू शर्मा ने बताया कि उसके भाई की किसी से दुश्मनी नहीं है।