रतलाम। यहां आयोजित हितग्राही सम्मेलन में पीएम नरेन्द्र मोदी की सफलताएं गिनाने आए केंद्रीय विज्ञान और प्रोद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन तय समय पर कार्यक्रम के लिए तैयार हो गए। वो मंच पर बैठे रहे परंतु कलेक्टर नहीं आए। हालात यह रहे कि केंद्रीय मंत्री के उद्बोधन का समय आ गया लेकिन कलेक्टर नहीं पहुंचे। यह देख केंद्रीय मंत्री काफी नाराज हो गए। उन्होंने भरे मंच पर कलेक्टर की क्लास लगा डाली।
उन्होंने अपने भाषण के शुरुआत में ही जिला प्रशासन को जमकर लताड़ा और समय पर कार्यक्रम शुरू नहीं करने के लिए साफ़ तौर पर अफसरों को जिम्मेदार करार दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की दो साल पूरे होने पर उपलब्धियां गिनाने और हितग्राही सम्मेलन में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन सोमवार को मध्यप्रदेश के रतलाम पहुंचे थे। जब उनके उद्बोधन के समय तक भी कलेक्टर बी चन्द्रशेखर कार्यक्रम में नहीं पहुंचे तो यह बात मंत्री को नागवार गुजरी।
रतलाम शहर के कालिका माता मैदान पर हितग्राही सम्मलेन सुबह 11 बजे शुरू होना था, लेकिन प्रशासन की लेटलतीफी के चक्कर में करीब ढाई घंटे देरी से शुरू हुआ। इस दौरान गर्मी और उमस से वहां जनता काफी परेशान दिखी। इस दौरान मीडिया से चर्चा में डॉ हर्षवर्धन ने बीजेपी सरकार के दो साल की उपलब्धियां भी गिनाईं।