लड़कियों को वाट्सअप पर सावधान रहना चाहिए: हाईकोर्ट

Bhopal Samachar
नईदिल्ली। मद्रास हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान टिप्पणी की है कि लड़कियों को वाट्सएप एवं सोशल मीडिया पर अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए। इसके ​जरिए साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है और लड़कियों आसानी से इसका शिकार बन जातीं हैं। प्रस्तुत प्रकरण में एक नाबालिग पीड़िता का पहले अपहरण कर उसका रेप किया गया। आरोपी ने बाद में धमकी दी कि अगर उसने किसी से कुछ बोला तो उसकी तस्वीरें वायरल कर दी जाएंगी।

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक जस्टिस वैद्यनाथन ने मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि वाट्सअप के जरिए साईबर क्राइम हर रोज बढ़ता जा रहा है। इसलिए महिलाओं को अपनी फोटो प्रोफाइल में लगाने से पहले सतर्क रहने की जरूरत है साथ दोस्तों और किसी ग्रुप में फोटो शेयर करने से पर सावधानी बरतनी चाहिए।

हालांकि रेप के इस मामले में वाट्सअप या किसी भी सोशल मीडिया साईट का कुछ भी लेना-देना नहीं है। जज ने आरोपी की जमानत अर्जी खारिज कर दी। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!