इंदौर। श्रीनगर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा के कृष्णपाल सिंह नरूका शहीद हो गए। वे सेना की 24 आरआर ब्रिगेड में शामिल थे। कृष्णपाल सिंह ने दो साल पहले ऑर्मी ज्वाइन की थीं।
नागदा की गवर्नमेंट कॉलोनी में रहने वाले नरूका परिवार को सोमवार रात को सेना की तरफ से कृष्णपाल सिंह के शहीद होने की सूचना दी गई। शहीद जवान के पिता देवेंद्र सिंह नरूका स्थानीय केमिकल फैक्ट्री में कार्यरत हैं। परिजनों ने बताया कि, ऑर्मी में शामिल होने के बाद देवेंद्र सिंह को पहली पोस्टिंग श्रीनगर में ही मिली थी।
महज 21 साल की उम्र में देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर देने वाले कृष्णपाल सिंह का शव मंगलवार को नागदा पहुंचेगा। नागदा तहसील से कृष्णपाल सिंह तीसरे शहीद हैं। इसके पहले कृष्णपाल सिंह की कॉलोनी में ही रहने वाले ब्रजेश गुप्ता और कन्हैयालाल सिसौदिया भी देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए थे।