![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhUd2rZXO5YADZUWMmI6iyNm2mBxXHWsJyMydggfoYC16O3HbMeN0Ou6VYF81s_pgr6rEzuu3F2zbmCpmmTQxLBwkkbnN1dIeKneOXyq6euHq3WUekZ9Rw9y0fUun593GnFdMP0eqUfAig/s1600/25.jpg)
ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि आशीष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। रोड पर से गुजर रहे लोगों ने सिपाहियों को रास्ते में पड़ा देख पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस की सहायता से घायल रोहित को होशंगाबाद के नर्मदा अस्पताल के लिए रवाना किया। जहां उसका इलाज जारी है।
मृतक सिपाही के शव को कब्जे में ले लिया। स्थानीय पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। साथ ही जांच शुरू करते हुए अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।