होशंगाबाद में पुलिसकर्मियों का एक्सीडेंट, एक की मौत, दूसरा गंभीर

होशंगाबाद। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक सिपाही ही मौत हो गई, जबकि दूसरे का गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक, इटारसी में जिला पुलिस लाइन में पदस्थ सिपाही आशीष और रोहित बाइक से लौट रहे थे। इस दौरान एनएच-69 पर रिलायंस पेट्रोल पम्प और जिंदबाबा के बीच उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि आशीष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। रोड पर से गुजर रहे लोगों ने सिपाहियों को रास्ते में पड़ा देख पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस की सहायता से घायल रोहित को होशंगाबाद के नर्मदा अस्पताल के लिए रवाना किया। जहां उसका इलाज जारी है।

मृतक सिपाही के शव को कब्जे में ले लिया। स्थानीय पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। साथ ही जांच शुरू करते हुए अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });