सब टीवी के चर्चित शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है। शो ने लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना स्थान बनाया है। इस शो को टेलीविजन पर ‘सबसे लंबे समय से प्रसारित हो रहे कॉमेडी शो‘ का सम्मान मिला है। दुनिया में सम्मान प्राप्त करना और एक उल्लेखनीय सफर पूरा करना शो के सभी कलाकारों के लिये बेहद गर्व का पल है। शो का प्रसारण 2008 में शुरू हुआ था और यह अभी तक जारी है। यह शो सबसे अधिक देखा जाने वाला और सभी उम्र वर्ग के लोगों का सर्वाधिक पसंदीदा शो है।
नीला टेली फिल्म्स द्वारा निर्मित और असित कुमार मोदी द्वारा रचित तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक साप्ताहिक गुजराती मैगजीन चित्रलेखा के लिये पत्रकार और कॉलमिस्ट तारक मेहता द्वारा लिखित कॉलम दुनिया ने ऊंधा चश्मा पर आधारित है। शो ने हाल ही में 1900 एपिसोड्स पूरे किये हैं और टीम ऐसी कई उपलब्धियां हासिल करने की इच्छुक है।