उज्जैन। मंगलनाथ मंदिर में सिंहस्थ के दौरान लाखों खर्च कर प्रबंध समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगवाया टीनशेड पहली बारिश भी सहन नहीं कर पाया। रात में मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालु जब बारिश से बचने के लिए शेड में खड़े होने के लिए गए तो वहां भीग गए।
मंदिर समिति के सदस्य डॉ. घनश्याम शर्मा भी इस दौरान मंदिर परिसर में मौजूद थे। श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए उन्होंने तुरंत समिति के अध्यक्ष एवं घटिया के एसडीएम शोभाराम सोलंकी को फोन कर शेड से बारिश का पानी चूने की शिकायत की। मंदिर में सिंहस्थ के दौरान लाखों रुपए के निर्माण कार्य किए गए। इसमें बाहर की तरफ सभागृह का निर्माण भी किया गया था। गर्मी में श्रद्धालुओं को छायादार बैठने व बारिश में पानी से बचने के लिए समिति ने यहां टेंडर बुलाकर टीनशेड लगवाया था।
भुगतान नहीं किया, शेड बदलवाएंगे
सिंहस्थ में मंगलनाथ मंदिर के सभागृह में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए टेंडर कर ठेकेदार से टीनशेड लगवाया था। जो मेले के दौरान ही बारिश में अस्त-व्यस्त हो गया था। ठेकेदार का अभी भुगतान नहीं किया है। इसे बदलकर नया लगवाएंगे।
शोभाराम सोलंकी, एसडीएम घटिया