कानपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राहुल गांधी को एक बार फिर अपने निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि राहुल बाबा थोड़ी पढ़ाई करिये, आपको बता चलेगा कि अंबेडकर जी को संसद के अंदर आने से किसने रोका था।
अमित शाह ने प्रदेश सरकार और बसपा को भी जमकर घेरा। शाह ने कहा कि सपा-बसपा की सरकारें कभी भी प्रदेश का विकास नही कर सकती हैं। सपा की सरकार आती है तो गुंडागर्दी आती है और बसपा की सरकार आती है तो गुंडागर्दी के साथ भ्रष्टाचार साथ में लेकर आती है।
उन्होंने कहा कि जब प्रदेश सरकार सत्ता में आई थी, तो बेरोजगारी भत्ता देने की बात की गई थी। क्या किसी को भत्ता मिला। रही बात लैपटॉप की तो वह भी एक जाति को मात्र बांटा गया।