
एसडीओपी बीना सिंह के मुताबिक बुधवार सुबह करीब सवा 11 बजे भोपाल को-ऑपरेटिव बैंक में पिस्टल लिए पांच युवकों के घुसने की सूचना मिली थी। ये सूचना ब्रांच मैनेजर जगपाल सिंह भाटी ने दी थी। पांचों युवकों ने बैंक के क्लर्क जितेंद्र सोलंकी को बंधक बना लिया। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो आरोपी जितेंद्र को जबरन साथ ले जा रहे थे।
बैंक को चारों तरफ से घेरकर पुलिस ने पांचों युवकों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए आरोपियों में अयोध्या नगर निवासी राधे शुक्ला, ऋशू अवस्थी, जाकिर अली, करण जोशी और समद अली शामिल हैं। पुलिस ने राधे के पास से एक एयरपिस्टल और इंडिगो कार जब्त कर उनके खिलाफ बलवा करने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
कार की नंबर प्लेट पर दर्ज है मप्र शासन
टीआई आरएस चौहान के मुताबिक राधे से जब्त कार एमपी 09 टीए 6945 की नंबर प्लेट पर मप्र शासन दर्ज है। इंदौर पासिंग की ये कार किसी केशव राव के नाम पर रजिस्टर्ड है। राधे ने पुलिस को बताया है कि कुछ समय पहले ये कार इंदौर स्थित सरकारी विभाग में अटैच थी। आरोपी के पास ये कार क्यों और कैसे पहुंची, फिलहाल इसकी पड़ताल चल रही है। पकड़े गए आरोपियों का मकसद जितेंद्र को अगवा कर उससे जबरन रकम वसूलना था। राधे के कहने पर न्यू कबाड़ाखाना निवासी ऋशू और नेहरू नगर निवासी जाकिर, करण व समद उसके साथ बैंक पहुंचे थे।