बड़ावदा/जावरा/रतलाम। मप्र में कांग्रेसी नेताओं की हालत बदतर हो चुकी है। कई दिग्गज नेताओं ने भाजपाईयों से पार्टनरशिपिंग कर ली है तो हजारों ऐसे हैं जो सड़कों पर भटक रहे हैं और अपने खर्चे निकालने के लिए क्राइम करने लगे हैं। इन्हीं में से एक हैं युवा कांग्रेस का पूर्व शहर अध्यक्ष धर्मेन्द्र डोडिया। श्री डोडिया को पुलिस ने उज्जैन रोड पर हुई एक लूट के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस को दिए बयान में डोडिया ने स्वीकार किया है कि खर्चा पानी के लिए वो लूट किया करता था। उसके पास से लूट के पैसे भी बरामद हुए हैं।
एएसपी प्रशांत चौबे ने बताया 7 जून की दोपहर मंदसौर व बड़ावदा से बुकिंग कर इंदौर लौट रहे अगरबत्ती सेल्समैन कमल सोमानी निवासी सुदामानगर इंदौर को बड़ावदा से एक किमी दूर उज्जैन रोड पर बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट लिया था। बदमाश उनसे 41 हजार रुपए नकद, एक मोबाइल व वैन चालक मोहनलाल चौधरी से वैन की चाबी ले गए थे। पुलिस ने संदिग्धों के स्कैच जारी कर खोजबीन की तो मोबाइल लोकेशन के आधार पर सुराग हाथ लगे। शनिवार को आरोपी अनिल पिता मदनलाल डोडिया (20), धर्मेंद्र पिता प्रहलाद डोडिया (22) दोनों निवासी मालीपुरा बड़ावदा को गिरफ्तार कर लिया गया। धर्मेंद्र युवा कांग्रेस का पूर्व शहर अध्यक्ष है।
बड़ावदा टीआई अनिल यादव ने बताया दोनों आरोपियों के पिता खेती करते हैं। अनिल 10वीं पास है। इसके पिता यात्री वाहन चलाते हैं। धर्मेंद्र 11वीं पास है और उसके पिता किसान हैं। एसडीओपी केके व्यास ने बताया आरोपी अनिल से 15,700 रुपए व एक मोबाइल तथा धर्मेंद्र से 21 हजार रुपए बरामद हुए हैं। बाकी रुपए खर्च कर दिए। मोबाइल की सिम व वैन की चाबी उन्होंने कहीं फेंक दी थी। इस बारे में पूछताछ जारी है।