संयुक्त मोर्चा अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने दिया शिवपुरी में धरना

शिवपुरी। विसंगति रहित गणना पत्रक जारी न हाने से आंदोलित अध्यापक गत दिवस शिक्षा विभाग में संविलियन व स्थानांतरण नीति लागू करने की मांग को लेकर डीईओ कार्यालय के सामने धरने पर बैठे जिसमें संयुक्त मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष सहित प्रांतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी ने शिरकत कर अध्यापकों को आगामी रणनीति से अवगत कराया तथा मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही। 

संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय अध्यक्ष ब्रजेश शर्मा व राकेश नायक अपनी प्रांतीय कार्यकारिणी के साथ अध्यापकों के धरने मे शामिल हुये जहां अध्यापकों को सम्बोधित करते हुये प्रांताध्यक्ष  ब्रजेश शर्मा ने कहा कि अध्यापक संवर्ग का विगत 17 वर्षों से शोषण किया जा रहा है आदेशों मे बिसंगति उत्पन्न कर हमें लाभ से बंचित कर लगातार शोषण जारी है। मगर हमारा आंदोलन मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा वहीं प्रदेशाध्यक्ष राकेश नायक ने अध्यापकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि अध्यापक अब पोल खोलो अभियान चलायेंगे तथा करो या मरो के नारे के साथ मरते दम तक आंदोलन को जारी रखेंगे। अध्यापकों के इस धरना प्रदर्शन में भारी उत्साह दिखा सभी विकास खण्डों से अध्यापक धरना व विरोध प्रदर्शन में सैंकड़ों की संख्या मे शामिल हुये। 

अध्यापकों के धरना प्रदर्शन में संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष धर्मेन्द्र रघंवंशी, राजकुमार सरैया, स्नेह रघुवंशी, गोविन्द अवस्थी, सुनील उपाध्याय, नीरज सरैया, राजीव भार्गव, संजय भार्गव, अरविन्द सरैया, प्रदीप अवस्थी, के.पी.जैन, मनमोहन जाटव, राजबिहारी शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष बन्दना शर्मा, रिजबाना खांन, रेखा रिठौरिया, नंदा तीसगांवकर, सुनीता झा, प्रतिभा सिंह, विपिन पचौरी, दिलीप त्रिवेदी, रामकृष्ण रघुवंशी, उमेश करारे, बृजेन्द्र भार्गव, दिनकर नीखरा, रवीन्द्र द्विवेदी, संतोष यादव, सुनील वर्मा, बल्लभ आदिवासी, महावीर मुदगल, जितेन्द्र शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। अध्यापकों के इस धरने मे कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पिपलौदा शामिल हुये तथा अपना समर्थन देते हुये आंदोलित अध्यापकों को संबोधित किया। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!