एक भूत जो महिलाओं से करता है गंदी हरकतें

अलीपुरद्वार। यूं तो भूतों का नाम सुनते ही रोंगटें खड़े हो जाते हैं, लेकिन अगर भूत आपके सामने आकर खड़ा हो जाए तो... तो यकीनन डर की वजह से हालत खराब हो जाएगी न...। पश्चिम बंगाल के शामुकतालारा से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसमें वहां की महिलाएं ये दावा कर रही हैं कि भूत उनके साथ छेड़छाड़ करता है।

महिलाओं की शिकायत पर बाकायदा पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है। दरअसल महिलाओं का दावा है कि जब वे घर का काम कर रही होती हैं, तो कोई साया पीछे से आकर उन्‍हें पकड़ लेता है। उनका कहना है कि जब वे उस साए को पकड़ने की कोशिश करती हैं, तो वो उनके हाथ से फिसल जाता है। 

महिलाओं का कहना है कि ऐसा लगता है कि ये साया अपने शरीर पर खूब सारा तेल लगाकर बाहर निकलता है। जब वे उसे पकड़ने की कोशिश करती हैं तो वो उनके हाथ से फिसल जाता है। वहीं पुलिस की मानें तो ये मात्र लोगों का भ्रम है। 

पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि ये गांव का ही कोई व्‍यक्ति हो, इसीलिए इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी गहन जांच की जा रही है और उस व्‍यक्ति की तलाश की जा रही है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!