![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhzB1u75tZzdrMXuAXBKuS9m2fD7Q3-RF5YozHjI5rGKuJ0hF53-nd2HcEL_RmxGGQqtVuQmJSWMU7nusiHHsBJnUMd-hXCsQrxjC1z3O3aDNNP-xl0Y0Pa20RRPaEeReMCL82DHSKLiyQ/s1600/55.png)
पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के साथ ही जिले के अन्य थानों में भी घटना की जानकारी पहुंचा दी है। वारदात की रात को लड़की अकेली थी। उसके माता-पिता बड़ी बेटी के घर गए थे।
चोरों ने लड़की को जगाया और उससे कैश व कीमती सामान के बारे में पूछा। लड़की ने कमरे से बाहर भागने की कोशिश की, लेकिन चोरों ने उसे पकड़ कर अंदर खींच लिया। इसके बाद एक चोर ने उसके साथ बलात्कार किया और फिर उससे नकदी के बारे में पूछा।
घर से 35,000 रुपए और अन्य कीमती सामान लेकर भागने से पहले चोर ने लड़की की मांग में सिंदूर भी भर दिया। फर्रुखाबाद के एसपी राजेश कृष्णा ने बाताया कि इलाके के हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की लिस्ट देखी जा रही है। चोर के बारे में सूचना देने वाले को ईनाम देने की घोषणा भी की गई है।