भोपाल। राजधानी के बरखेड़ी इलाके में रहने वाली यशोदा यादव पर इलाके के बदमाश सचिन यादव ने आपसी विवाद के चलते पेट्रोल डालकर आग से जला दिया। यशोदा को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती किया गया है, उसकी हालत गंभीर बताई गई है।
जहांगीराबाद थाना पुलिस ने बताया कि 24 वर्षीय यशोदा यादव अपने पति मदन लाल के साथ बरखेड़ी इलाके में पुलिस चौके के पीछे मकान नंबर 5/5 में रहतीं हैं। मंगलवार को जब यशोदा घर पर अकेली थी, तभी इलाके का बदमाश सचिन यादव जबरन घर में घुस आया। यशोदा उस वक्त स्टोव से खाना बना रहीं थी। जबरन घर में घुसने का विरोध करने पर सचिन और यशोदा के बीच झूमा-झटकी भी हुई। विवाद बढ़ने पर सचिन ने यशोदा के ऊपर पेट्रोल से भरी बॉटल उड़ेल दी।
पास में जलते स्टोव के नजदीक जाने पर पेट्रोल से भीगी यशोदा को आग ने चपेट में ले लिया। आग लगते ही आरोपी सचिन मौके से फरार हो गया। चिल्लाने की आवाज से मौके पर पहुंचे लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस के जरिए यशोदा को हमीदिया अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट किया गया। डॉक्टरों के अनुसार यशोदा की हालत काफी गंभीर है। इस मामले में सचिन और यशोदा के बीच के विवाद की वजह साफ नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस ने पति मदन लाल के बयान दर्ज कर लिये हैं और आरोपी सचिन के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।