
खाद्य मंत्री कुँवर शाह ने कहा कि राज्य सरकार ने निर्धन परिवारों का विशेष ध्यान रखा है। प्रदेश में एक रुपये प्रति किलो की दर पर गेहूँ, चावल और नमक उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गरीब व्यक्ति जो महीने भर का राशन एक साथ नहीं ले सकता है, वह अब दो किस्त में भी उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न ले सकता है। खाद्य मंत्री कुँवर शाह ने प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण देवनाला के विकास के लिये हरसंभव सहयोग देने की बात कही। उन्होंने कहा कि देवनाला में सी.सी. रोड, तटों पर घाट और सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया जायेगा। खाद्य मंत्री ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों और समाज-सेवियों का सम्मान भी किया।