![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEimY87hb2hwpc_n66LS9E-HaWVWuaVVRCkUacbEenx7Cashbobk5rEYOCWU2o_I4QNDIpli7Z405eqc1-PKnF-20psYHLiptqu7s_ie104dfpR6DAIxkCEGKlFfmzS0FzZ52YL7js3CvB4/s1600/55.png)
कांतिबाई की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। विवाद बढ़ता देखकर किसी ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित परिजनों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ। काफी देर तक विवाद चलने के बाद पुलिस ने मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया। इसके बाद परिजन शांत हुए।
बताया जा रहा है कि, डॉक्टरों ने किसी तरह की लापरवाही के आरोपों से इनकार किया है। इस अस्पताल में ब्लड बैंक के डॉक्टरों पर भी लापरवाही के आरोप लग चुके हैं।