भोपाल। मप्र के महाबली महामंत्री नरोत्तम मिश्रा के गृहनगर दतिया में रेत माफियाओं की सत्ता स्थापित हो गई है। उन्हे रोकने गए अधिकारियों पर माफिया ने फायिरिंग करवा दी।
जानकारी के मुताबिक, वन विभाग को तिलैथा घाट पर अवैध उत्खनन होने की सूचना मिली थी, जिस पर डीएफओ दतिया जेआर बासकले के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जैसे ही अधिकारियों को वहां मौजूद रेत माफियाओं ने देखा, वैसे ही उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है मौके पर करीब 40 से 50 लोग मौजूद थे, जो उन पर हमला कर रहे थे।
इस बीच गोराघाट थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय अपनी टीम के साथ पहुंचे तो रेत माफिया और उसके लिए काम करने वाले सभी बदमाश वहां से भाग निकले। पुलिस ने मौके से रेत से भरी आठ ट्रैक्टर ट्रॉली और दो बाइक जब्त कर ली है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।