
सूत्रों ने बताया की सीएम शिवराज सिंह चौहान के चीन दौरे पर जाने से पहले नए डीजीपी के आदेश हो जाएंगे। पुलिस की परंपरा के अनुसार सबसे पहले नए डीजीपी को ओएसडी बनाया जाएगा और बाद में डीजीपी सुरेंद्र सिंह के रिटायर्डमेंट के दिन राज्य सरकार आदेश जारी कर नए डीजीपी की पदस्थापना करेगी।
सूत्रों के मुताबिक नए डीजीपी की तलाश पूरी हो गई है और पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के चैयरमेन ऋषि कुमार शुक्ला को प्रदेश का नया डीजीपी बनाया जाएगा। शुक्ला सीनियर अधिकारी हैं और डीजीपी की दौड़ में उनका नाम सबसे आगे है। उनके नाम पर सीएम शिवराज सिंह भी मुहर लगा चुके हैं। वहीं पीएचक्यू से लेकर गृह विभाग में भी ऋषि कुमार शुक्ला के ही डीजीपी बनने के चर्चे हैं। ऐसे में ऋषि कुमार शुक्ला का नया डीजीपी बनना तय माना जा रहा है.