इंदौर। शासकीय होलकर साइंस कॉलेज के परिसर में बंदूकें लहराने के मामले में उच्च शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके लिए टीम का गठन भी कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि मामले की जांच हायर एजुकेशन के ज्वाइंट डायरेक्टर को सौंपी गई है। जिनका कहना है कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
क्या है मामला
शुक्रवार को शासकीय होलकर साइंस कॉलेज के 125 साल पूरे होने के मौके पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस मौके पर पूर्व छात्रों के साथ ही कॉलेज के मौजूदा छात्र भी मौजूद रहे। कॉलेज परिसर में दोपहर के वक्त ढोल-ढमाकों के साथ नाच-गाना चला। इसी दौरान कुछ छात्रों के हाथों में एयर राइफल देखी गई। खुलेआम बंदूकें लहराते इन छात्रों को वहां मौजूद टीचर्स ने रोकने की कोशिश भी नहीं की।
वहीं मामले में कार्यक्रम संयोजक डॉ. संजय व्यास का दावा है कि जो लोग बंदूकें लेकर कॉलेज परिसर में पहुंचे थे वो उनके छात्र नहीं थे बल्कि बाहर से आए विद्यार्थी थे।