
इस घटना में जयवीर बुरी तरह से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद घायल प्रॉपर्टी डीलर के परिजनों ने हमले के पीछे पूर्व भाजपा पार्षद को जिम्मेदार ठहराया है। परिजनों की मानें तो जयवीर का हरिओम यादव से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिस वजह से जयवीर तनाव में भी रहता था।
परिजनों का आरोप है कि इसी विवाद के चलते पार्षद रह चुके हरिओम ने जयवीर पर हमला करवाया है। पुलिस ने जानलेवा हमले के इस मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने पर ही मामले में किसी पर कार्रवाई की जाएगी।