भोपाल। सुबह सुबह किसानों के लिए अच्छी खबर आई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों को प्याज के दाम नहीं मिल रहे तो सरकार उनसे प्याज खरीदेगी। किसानों को घाटे में नहीं जाने देगी। ऐसा लगा जैसे एक बार फिर शिवराज सिंह का लापता हो चुका संवेदनशील व्यक्तित्व वापस आ गया है, लेकिन शाम होते होते पता चला कि शिवराज सिंह तो बस क्रेडिट लूटने में लगे हैं, समाधान तो केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने निकाला है।
मध्य प्रदेश में प्याज की गिरी कीमतों के सवाल पर नईदिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश के किसानों की यदि प्याज की लागत नहीं लौट रही है, तो राज्य सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसी के लिए केंद्र ने बाजार हस्तक्षेप नाम की योजना शुरू की है। इसके तहत राज्य सरकार से ऐसे में मामलों में प्रस्ताव मिलने के बाद केंद्र मदद देती है।
मंत्री राधामोहन का बयान रिलीज होते ही शिवराज सिंह ने मप्र में किसानों की प्याज खरीदने का ऐलान कर दिया। अजीब बात यह है कि जब केंद्र सरकार पहले से ही तैयार थी तो मप्र सरकार मदद के लिए प्रस्ताव क्यों नहीं भेज रही थी। केंद्रीय मंत्री को मीडिया के सामने आकर प्रस्ताव मंगवाने का पहल क्यों करनी पड़ी।