नई दिल्ली। वाटर टैंकर घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। साथ ही एसीबी ने पूछताछ के लिए केजरीवाल और शीला दीक्षित को बुलाने के संकेत दिए हैं। एसीबी के प्रमुख एमके मीणा ने कहा कि दिल्ली के मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ है। इस मामले की जांच की जाएगी।
एमके मीणा ने कहा कि एक शिकायत हमें कपिल मिश्रा से प्राप्त हुई है। मिश्रा का कहना है कि उन्होंने जांच में पाया है कि यह घोटाला शीला दीक्षित की सरकार में हुआ। एमके मीणा के अनुसार भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि रिपोर्ट के बावजूद ठेके को रद्द करने के लिए मौजूदा सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। गुप्ता ने केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
एमके मीना ने कहा कि केजरीवाल और शीला के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून और आईपीसी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। दोनों से पूछताछ की जा सकती है।