मानसून, COMING SOON: भोपाल में कैसे बिछेगा 300 करोड़ का डामर

भोपाल। बारिश के पहले शहर की बदहाल सड़कों पर 300 करोड़ का डामर बिछाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए पीडब्ल्यूडी, नगर निगम और राजधानी परियोजना ने प्लानिंग बनाई है, लेकिन सवाल यह है कि अब जबकि मानसून दस्तक देने ही वाला है। इस प्लानिंग के मायने क्या हैं। 

खोद दी रोड, बढ़ी परेशानी
बारिश से पहले कई क्षेत्रों में करोड़ों रुपए की लागत से बनाई गईं सड़कों को खोद डाला है। जहां जाम की स्थिति बनती जा रही है तो वहीं लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  बागमुगालिया, भेल गेट नं. 1, जेके रोड, कोहेफिजा सहित एक दर्जन स्थानों में व्यस्त सड़कों की खुदाई की गई है।

पीडब्ल्यू इन सड़कों पर करेगा काम
1100 क्वाटर्स से त्रिलंगा तक
नूरमहल सड़क  
जेल रोड से गुरुदेव गुप्त चौराहा तक की सड़क
हबीबगंज नाके से सुभाष नगर रेलवे फाटक तक मुख्य मार्ग
भारत टॉकीज से अल्पना तिराहा तक की रोड

नगर निगम यां बिछाएगा डामर
जेके रोड, साकेत नगर में 2 सी, 9 ए व 9 बी की सड़कें
टैगोर नगर फेस टू से न्यूफोर्ट एक्सटेंशन  
अयोध्या बायपास पर राजीव नगर की सड़कें।
अवधपुरी से खजूरी सड़क
ईदगाह हिल्स सहित शहर की कई कॉलोनियों की सड़कें

राजधानी परियोजना का हिस्सा
अशोका गार्डन से रेलवे स्टेशन तक की 80 फीट चौड़ी सड़क पर डामर बिछाया जाएगा
अवधपुरी से महात्मा गांधी चौराहे तक का मार्ग
हबीबगंज नाके से साकेत नगर तक व रचना नगर से मेहता मार्केट
डिपो चौराहे से भदभदा तक

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!