नईदिल्ली। ऑनलाइन बाजार में ऐसा पहला अजीबो गरीब विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। यह फिल्पकार्ट के माध्यम से माल बेच रहे दुकानदारों की हड़ताल है। हजारों ई कामर्स विक्रेताओं द्वारा अपना फिल्पकार्ट पर स्टॉक आउट टेग लगा दिया है। कोई भी प्रोडक्ट बेचने से इंकार कर दिया गया है। फ्लिपकार्ट के द्वारा कमिशन फीस में बढ़ौतरी और सेलस रिटर्न पॉलिसी में बदलाव को इस हड़ताल का कारण बताया जा रहा है।
इसी से नराज ई कामर्स व्यपारियों ने सोमवार को एक नए और अलग तरीके से रोष प्रकट करते हुए ऑनलाइन बाजार बंद कर दिया है। व्यपारियों द्वारा लोगों का समर्थन लेने के लिए #OnlineDharna और #SellerQuitFlipkart हैशटैग से ट्विटर पर ट्रैंडिंग भी की जा रही है। गौरतलब है कि फ्लिपकार्ट पर 75000 बिक्रेता अपना सामान बेचते हैं। विक्रेताओं यह मुद्दा इसलिए उठाया गया है क्योंकि हाल ही में फ्लिपकार्ट ने अलग अलग केटेगरिस पर कमीशन फीस को 10 से 40 प्रतिशत बढ़ दिया है।
सेलर्स और वेंडर्स क्यों हैं नाराज?
जब भी कस्टमर ई-रिटेलर से खरीदा प्रोडक्ट वापस करता है तो कंपनियां उसकी शिपिंग-पैकेजिंग कॉस्ट अौर अपना कमीशन सेलर्स या वेंडर्स से वसूलती हैं। सेलर्स इसी बात से नाराज हैं।
उनका कहना है कि कई बार कस्टमर्स यूज्ड प्रोडक्ट लौटा रहे हैं। कई बार पैकेजिंग पर कॉस्ट ज्यादा लग रही है। ऐसे में, अगर फ्लिपकार्ट कमीशन और कॉस्ट हमसे वसूलेगी तो हमारा नुकसान ज्यादा होगा।
फ्लिपकार्ट ने फिक्स्ड फीस को 200 से 300 फीसदी तक बढ़ाया है। ऐसे में सेलर्स के मार्जिन पर असर पड़ रहा है।