Internet Explorer बनाने वाली कंपनी माइक्रोसोफ्ट ने अपने नए ब्राउजर Microsoft Edge का बाजार बनाने के लिए नेगेटिव मार्केटिंग का यूज किया है। Microsoft ने दावा किया है कि उनका ब्राउजर Microsoft Edge सबसे कम बैटरी खर्च करता है जबकि Google chrome सबसे ज्यादा बैटरी खाता है।
माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से एक्सपेरिमेंट की एक वीडियो भी जारी की गई है। वीडियो में चार लैपटॉप रखे हुए हैं। चारों में एचडी वीडियो चल रही होती है। बैटरी खत्म होने पर एक-एक करके लैपटॉप बंद होने लगते हैं। कंपनी के इस प्रयोग में यह नतीजे निकलकर सामने आए हैं-
*Chrome: 4:19:50 (4 घंटे, 19 मिनट और 50 सेकेंड का बैकअप)
* Firefox: 5:09:30 (5 घंटे, 09 मिनट और 30 सेकेंड का बैकअप)
* Opera: 6:18:33 (6 घंटे, 18 मिनट और 33 सेकेंड का बैकअप)
* Microsoft Edge: 7:22:07 (7 घंटे, 22 मिनट और 07 सेकेंड का बैकअप)
इन नतीजों के जरिए माइक्रोसॉफ्ट ने दावा किया है उसका ब्राउजर गूगल क्रोम के मुकाबले 70 प्रतिशत ज्यादा बैटरी बैकअप देता है। कंपनी ने यह भी दावा किया है कि वीडियो के अलावा सभी कामों के वक्त भी Microsoft Edge ही बेहतर नतीजे देता है।
माइक्रोसॉफ्ट कुछ भी कहे लोगों को फिलहाल Microsoft Edge पसंद नहीं आ रहा। लोगों का कहना है कि इसमें कई तरह की दिक्कतें हैं। जैसे कि, इसमें अलग से माउस, कीबोर्ड, गेम डिवाइस कनैक्ट करने में दिक्कतें होती हैं। माना जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट जुलाई के अंत तक इसको सुधार देगी।
वहीं दूसरी तरफ गूगल क्रोम दुनिया का सबसे मशहूर और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ब्राउजर है। मार्केट में 45 प्रतिशत शेयर गूगल क्रोम के ही हैं। वहीं माइक्रोसॉफ्ट का ही Internet Explorer भारी नुकसान में है। पहले इसके 41.37 प्रतिशत शेयर थे जो मई के महीने के अंत तक 38.6 प्रतिशत रह गए।