मप्र में HFA की नियुक्तियों में गाइडलाइन का उल्लंघन

राजेन्द्र शुक्ला। दिनांक 19-01-2016 को संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास ,विभाग (म.प्र.) द्वारा पुनः हाउसिंग फॉर आल (HFA) के अंतर्गत एक विज्ञापन अर्बन प्लानर के दो पदों के बावत प्रकाशित किया गया है जिसमे पुनः भारत सरकार के हाउसिंग फॉर आल (HFA) की नियुक्ति गाइडलाइन के अनुसार नियमों का उल्लंघन किया गया है। 

इसमें आवेदनों को ई-मेल द्वारा मंगवाया गया था। इसके पूर्व भी अक्टूबर 2015 में आपके द्वारा SLTC(राज्य-स्तरीय तकनीकी समिति ) तथा CLTC (नगर निगम स्तरीय तकीनीकी समिति ) के लिए अर्बन प्लानर / टाउन प्लानर के पदों के लिए विज्ञापन विभाग की वेब-साईट पर प्रकाशित किया गया था एवं उपरोक्तानुसार भारत सरकार के हाउसिंग फॉर आल (HFA) की नियुक्ति गाइडलाइन के अनुसार सेवा शर्तों के नियमों का उल्लंघन किया गया है एवं इससे ये ज्ञात हुआ कि इनसे सम्बंधित अर्हता में स्नातक डिग्री में बी. आर्च /बी. प्लान चाहे गए है जबकि भारत सरकार के हाउसिंग फॉर आल (HFA) की नियुक्ति गाइडलाइन के अनुसार इन पदों के लिए "मास्टर इन अर्बन प्लानिंग"  की डिग्री अनिवार्य की गयी है तथा स्नातक स्तर पर बी. आर्च /बी. प्लान की डिग्री जैसी कोई शर्त नहीं रखी गयी है। 

तदनुसार भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित परियोजनाओं में नियुक्ति जैसे संवेदन-शील तथ्य पर भारत सरकार के ही नियुक्ति नियमो का पालन किये जाने अनिवार्य किये जाते रहे है I चूँकि हाउसिंग फॉर ऑल (HFA)/प्रधानमंत्री आवास योजना की फंडिंग तथा दिशानिर्देश भारत सरकार के द्वारा ही जारी किये गए है एवं भारत सरकार के द्वारा SLTCतथा CLTC नियुक्ति के वास्ते दिशानिर्देशों (TOR) के अनुसार ही नियुक्ति होना है , फिर भी नगरीय विकास एवं पर्यावरण विभाग म.प्र . संचालनालय में कार्यपालन यंत्री - आनंद सिंह के द्वारा उपरोक्त नियुक्तियों में अपने वरिष्ठ आई.ए.एस. अधिकारीयों को भ्रमित करते हुए भारी अनियमितता की जा रही है तथा पारदर्शिता नहीं अपनाई गयी है I इससे जाहिर होता है की यदि भारत सरकार की परियोजना में उसके ही नियुक्ति नियमों का पालन नहीं किया गया है तो कही न कहीं सम्पूर्ण नियुक्ति प्रक्रिया में भ्रष्टाचार हो रहा है I 

इस प्रकार कुछ ख़ास लोगों को लाभ पहुचाने की दृष्टि से भी नियुक्ति प्रक्रिया को संशोधित किया गया है I उपरोक्तानुसार कोई शिकायत करने पर जांच स्वयं आनंद सिंह द्वारा ही शासकीय कार्य में बाधा के नाम पर  उसे बंद कर दिया जाता है I संचालनालय में ऐसे कई बाहरी लोग सक्रिय हैं जैसे "संजीव कुमार (प्राइवेट अर्बन प्लानर )" जो कि आनंद सिंह के सीधे संपर्क में रह कर पैसे कमा रहे है ,तथा इन जैसे लोगों को उच्च-अधिकारीयों के निजी स्टाफ के लोग अच्छी तरह से पहचानते हैं I ऐसे व्यक्तियों के साथ मिलकर आनंद सिंह ने इनको लाभ पहुचाने की नियत से भारत सरकार के हाउसिंग फॉर आल (HFA) की नियुक्ति गाइडलाइन से छेड़छाड़ करते हुए नए तरीके से अपनी गाइडलाइन बनाकर उच्च-अधिकारीयों को अँधेरे में रखकर अप्रूव करवा लिया I इसके बाद स्क्रूटनिंग में उसी संजीव कुमार का नाम SLTC के साक्षात्कार के लिए नामित किया गया है (शार्टलिस्टेड केंडीडेट  लिस्ट संलग्न है ) I सूचना यह भी है कि श्री आनंद सिंह द्वारा इन नियुक्तियों की लिस्ट चुनिन्दा अभ्यर्थियों से पैसे लेकर पहले ही फाइनल कर ली गयी है तथा सिंहस्थ मेले में उच्चाधिकारियों की व्यस्तता का लाभ उठाकर इसी बीच नियुक्तियां कर दी जाएँगी I इस प्रक्रिया में संविदा पदों की भर्ती में लाखों रुपये लेकर प्रत्येक पद की भर्ती होगी ,जो किसी मायने में व्यापम जैसे फर्जीवाड़े एवं घोटाले की और इशारा करता है I

इसी प्रकार अन्य पदों की भर्ती प्रक्रिया में भी भारत सरकार के हाउसिंग फॉर आल (HFA) की नियुक्ति गाइडलाइन से छेड़छाड़ करते हुए , भर्ती की गयी है/ की जा रही है I इस बावत  हाउसिंग फॉर आल (HFA) की परियोजना के प्रभारी  कार्यपालन यंत्री  श्री आनंद सिंह द्वारा दिनांक 22/05/2016 को इन सारे रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किया गया है एक खानापूर्ति मात्र है I  अतः मेरा निवेदन है कि हाउसिंग फॉर आल (HFA) की परियोजना के प्रभारी  कार्यपालन यंत्री  श्री आनंद सिंह के द्वारा वरिष्ठ अफसरों की नाक के नीचे किये जा रहे भर्ती प्रक्रिया में नियमों का उल्लंघन जैसे गंभीर अपराध एवं भ्रष्टाचार को हाईलाइट किया जाना चाहिए I आप से निवेदन है की इस मामले की जांच गोपनीय तरीके से करवाकर तत्काल उचित कार्यवाही करें I  
send by: jindagilive2@tutanota.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!