नई दिल्ली। मोदी सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत दी है। मोदी सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें ना घटाने का फैसला लिया है। इस तरह जनता को बड़ी राहत दी गई है।
1 जुलाई से 30 सितम्बर के लिए
5 साल के NSC पर ब्याज दर 8.1 फीसदी
PPF पर ब्याज दर 8.1 फीसदी
सुकन्या समृद्धि योजना पर 8.6 फीसदी ब्याज मिलेगा।
राहत की बात इसलिए है क्योंकि कहा जा रहा था कि पीपीएफ के इतिहास में पहली बार ब्याज दरें 8 फीसदी के नीचे जा सकती है क्योंकि बॉन्ड यील्ड भी घट गई है। छोटी बचत योजनाओं (स्मॉल सेविंग स्कीम) की ब्याज दरें हर 3 महीने में संशोधित की जाती हैं।
5 साल के लिए
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में 8.1 फीसदी
मंथली सेविंग स्कीम (एमआईएस) में 7.8 फीसदी
सुकन्या समृद्धि खाता 8.6 फीसदी
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में 8.6 फीसदी
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) 8.1 फीसदी
किसान विकास पत्र 7.8 फीसदी
जानें FD की ब्याज दरें
एक साल की एफडी में आपको 7.1 फीसदी
दो साल की एफडी में 7.2 फीसदी
3 साल की एफडी में जहां 7.4 फीसदी
वहीं 5 साल की एफडी में 7.9 फीसदी
5 साल की आरडी 7.4 फीसदी का ब्याज देगी।
1 अप्रैल से स्मॉल सेविंग रेट बाजार से जोड़कर तय करने का फॉर्मूला तय किया गया है, जिसकी समीक्षा हर तिमाही पर होनी है। ऐसे में 1 जुलाई से नए रेट तय किया जाने थे और आज सरकार ने फैसला लिया है कि स्मॉल सेविंग स्कीम्स में पुरानी दरें बरकरार रखी जाएंगी।