जबलपुर। शराब माफिया से सांठगांठ के आरोप में कटनी कलेक्टर प्रकाश जांगरे और जिला आबकारी अधिकारी आरसी त्रिवेदी के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने मामला दर्ज किया है। लोकायुक्त एसपी पद्मविलोचन शुक्ला ने कलेक्टर और आबाकारी अधिकारी पर एफआईआर दर्ज करने की पुष्टि की है। अरोपी अधिकारियों पर शराब ठेके में अपने पद का दुरुपयोग करके ठकेदारों को फायदा पहुंंचाने का आरोप है।
शराब ठेकों में आरोपियों ने ठेकेदार से साठ-गांठ करके शासन को करीब छह करोड़ रुपए का चूना लगाया है। ये है मामला वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए जिले में 62 शराब दुकानों की नीलामी की गई थी। 44 दुकानों के लिए संंबंधित ठेकेदारों द्वारा केनरा बैंक से जारी करोड़ों रुपए की डीडी कूटरचित पाई गई।
हकीकत सामने आने के बाद कोतवाली पुलिस ने बैंक के डीजीएम अशोक कुमार साहू, शाखा प्रबंधक कृष्णदत्त दुबे, अमृता सिंह, मंजू यादव, दिव्या अहिरवार, बल्लन तिवारी, पंकज दुबे, पुष्पेन्द्र सिंह समेत दो दर्जन से अधिक ठेकेदारों पर प्रकरण दर्ज किया था।