LIC अफसर की पत्नी ने की आत्महत्या

भदोही/उत्तरप्रदेश।  कोतवाली क्षेत्र के जमुनीपुर कालोनी में एक एलआईसी अधिकारी की पत्नी ने बुधवार को तड़के अपने गले में दुपट्टे के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका ने आत्महत्या किन परिस्थितियों में की, इसका खुलासा नहीं हो सका है। पति उसे समीप के एक निजी चिकित्सक के यहां ले गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) केे गजराजगंज निवासी मेंहीलाल गुप्ता के बेटे विशाल गुप्ता भदोही के भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय में प्रशिक्षु विकास अधिकारी हैं। डेढ वर्ष पूर्व सुवंसा (प्रतापगढ) के निवासी रामबचन गुप्ता की पुत्री प्रीती गुप्ता से विवाह के बाद वह पत्नी को के साथ जमुनीपुर  कालोनी में आकर किराए के मकान में रहने लगे थे। विशाल ने बताया कि हर रोज भोर में वह योग करने बाहर जाता है। बुधवार को योग कर सुबह 7 बजे जब वह घर लौटा तो दरवाजा कई बार पीटने के बाद भी नहीं खुला। परेशान होकर पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर अंदर गया तो देखा कि प्रीती अपने दुपट्टे को फंदा बनाकर पंखे के सहारे फांसी पर झूल गई थी।

खबर पाकर दोपहर में ही प्रीती के मामा, सुजानगंज (जौनपुर) निवासी आंनद गुप्ता कोतवाली पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि लड़की एमबीए है। उसने ऐसा कदम कैसे उठा लिया समझ से परे है। पुलिस ने पति से पूछताछ की, लेकिन किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी थी। इस बारे में पुलिस का कहना है कि मायके वालों को सूचना दी गई है, उसके पिता के आने के बाद और उनसे बातचीत कर इस मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी।  

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });