![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjF78SBW5p07LnmUJ0deBHNn-zNh1tZrAEORzCdJFVirYNTSOOXoloVxRkZQZVnXfuNu_lpBWLw-CjuDdlgSTVAm7aYV3dSZiWbLnm9Wsn5RiBN8l7QhNzYKiASErwLOAiIORpgp1ys68g/s1600/55.png)
रॉय 1981 से एलआईसी से जुड़े थे और उन्होंने जून 2013 में चेयरमैन का पदभार संभाला था। सूत्रों के अनुसार रॉय ने आधिकारिक रूप से अपना इस्तीफा दे दिया है और वित्त मंत्रालय इसे स्वीकार करने के लिये मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति के पास भेजेगा।
हालांकि उनके अचानक इस्तीफा देने के कारणों का पता नहीं चला है। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने कुछ महीने पहले इसी प्रकार का अनुरोध किया था लेकिन वित्त मंत्रालय ने उनसे इस पर पुनर्विचार करने को कहा था। सूत्रों ने कहा है कि, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति से मंजूरी के बाद वित्त मंत्रालय नये चेयरमैन के लिये खोज प्रक्रिया शुरू करेगा।